
POCO X6 Pro
Samachar24-7 News
POCO X6 Pro
20000/- तक बेहतरीन स्मार्टफोन
अगर आप 20000/- तक एक बेहतरीन स्मार्टफोन जो रोजमर्रा की काम में एक अच्छा प्रदर्शन दे ऐसा समर्टफोने खरीदने की तलाश में हो. तो हम आपकेलिए एक सैमसंग, रेडमी जैसे ब्रांड्स की एक अच्छी लिस्ट लेके आये है.
अगर आप एक नया स्मारर्टफोने खरीदना चाहते हो, पर आकपा बजट 20000 से काम हे तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. आज के समय में कई हाई-एन्ड डिवाइस उपलब्ध है जिनकी कीमत एक मिडिल क्लास की जेब के लिए बोहोत ज्यादा होती है. लेकिन हम आपके लिए 5 ऐसे दमदार स्मार्ट फ़ोन जो बेहतरीन परफॉरमेंस, अच्छी कैमरा कोलेटी, शानदार डिस्प्ले और अच्छे फीचर के साथ मार्किट में अच्छा दम दिखा रहे है.
इस लिस्ट में सैमसंग रेडमी जैसे और दो ब्रांड शामिल है. ये लिस्ट आपको फ़ोन खरीदने के कई सवाल दूर कर सकते है.
Xiaomi ने भारत में अपनी Redmi Note सिरिस को रिफ्रेश किया है. इस सेरिस में Redmi Note14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ शामिल है.
आप 20000 से काम में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हो, तो आप Redmi Note 14 के साथ जा सकते हो. इसके प्रदर्शन, कैमरा, और बैटरी को देखते ये रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक भरोसेमंद विकल्प हो सकता है.
Display – Redmi Note 14 में 6.7 इंचका अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. जो 1.5K रिजोलुशन के साथ, 120 Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 + सपोर्ट और 2100 नीट्सपिक ब्राइटनेस के साथ आता है.
Camera – Redmi Note 14 सेल्फी, पोट्रेट लो लाइट शॉट्स केलिए एक बेहतरीन फ़ोन हो सकता है. जिसमे 8MP अल्ट्रावॉइड लेंस और साथ ही 50MP OIS Sony LYT600 शामिल हे. Redmi Note 14 में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का पंच-होल डिज़ाइन में फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Battery – Redmi Note 14 में 5110 mAh की बैटरी है. जो 19 घंटे 21 मिनिट तक चल सकती है.
Redmi Note 14 एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसका 6GB रेम 128GB स्टोरेज का बेस मॉडल की कीमत केवल मात्र 17299 रूपये है.
अगर आप आपके बजट में एक अच्छा सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन देख रहे हो तो POCO X6 Pro आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हलाकि इस फ़ोन की लॉन्च के समय की कीमत बोहोत ज्यादा थी पर अभी ये फ़ोन आपके बजट में आ सकता है. शानदार परफॉरमेंस के साथ एक अच्छे गेमिंग फ़ोन में इसकी गिनती की जा सकती है.
Display – POCO X6 Pro में 6.67 इंच का 1.5K रेजॉलूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. जो 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
Camera – POCO X6 Pro में 64MP+8MP+2MP कैमरा सेटअप बैक पॅनल पे दिया गया है. तो फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 MPकैमरा सेंसर दिया गया है.
Battery – ये फ़ोन एंड्रॉइड14 आधारित शाओमी के नए Hyperos पर रन करता है. इसमें 5000mAh की 67W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है.
POCO X6 Pro 18999 में एक अच्छा फ़ोन है. और अगर आप गेमिंग के शौकीन हो तो फिर ये फ़ोन आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. कुल मिलाकर डिज़ाइन और कैमरा सीमाओं के बावजूद POCO X6 Pro खरीदारों के जो गेमिंग को भी पसंद करते है उनके लिए एक बेहतरीन डील है.
Samsung Galaxy A16 October 2024 में भारत में लॉन्च हुआ एक मिड बजट सेगमेंट स्मार्टफोन है. जो की 6 साल तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है. ये फ़ोन 2.4 मेगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर मीडियाटेक् डाईमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ आता है.
Display – Samsung Galaxy A16 फ़ोन 6.50 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल (FHD+) के रेज्योलूशन के साथ आता है. ये डिस्प्ले Super AMOLED टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
Camera – Galaxy A16 में बैक में 50MP+5MP+2 MP कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन के फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कमरा मिलता है.
Battery – Samsung Galaxy A16 5G में 5000mAh बैटरी मिलती है. और फ़ोन के साथ 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Samsung Galaxy A16 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है. फ़ोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ 5.3, डुअल सिम शामिल है.
Motorola G 85 5G एक मिड-रेंज सेगमेंट में एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस फ़ोन में कई सरे दमदार फीचर्स मिलते है.
Display – Motorola G 85 5G में 6.67 इंच का कर्व डिस्प्ले दिया गया है. जिसमे P-OLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. 1600 निट्स की ब्राइटनेस की वजह से ये काफी ब्राइट है. जो गेमिंग और रोजमर्रा के काम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Camera – Motorola G 85 5G फ़ोन में 50MP का OIS सपोर्ट के साथ प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सोर हे. और सेल्फी के शौकीनों के लिए 32MP का बेहतरीन कैमरा इस स्मार्टफोन में दिया गया है.
Battery – Motorola G 85 5G को 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी दी गई है.
iQOO Z9s फीचर्स के साथ एक मिड रेंज का अच्छा फ़ोन है. इस फ़ोन को 3 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. जिसमे 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 19599/- हे. iQOO Z9s दो कलर Option में अत है किस्मे टायटेनिअम मैट और ओनिक्स ग्रीन में पेश किया गया है.
Display – iQOO Z9s फ़ोन में 6.67 इंच का 3D कर्व AMOLED डिस्प्ले दिया है. जिसमे 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ 1800 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस आता है.
Camera – इस फ़ोन की कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़शन सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX 882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ 2MP का पोट्रेट कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरा की बात करे तो 16MP का कैमरा iQOO Z9s में आता है.
Battery – पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये फ़ोन आता है.